Bihar News-अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 3 दिसंबर की पूर्व संध्या पर बुनियाद केंद्र बिदुपुर में खेल खुद काप्रतियोगत कराई जाएगी
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर बिदुपुर। दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेलकूद पेंटिंग एवं सिंगिंग प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।यह आयोजन जिला दिव्यांग कोषांग के द्वारा जिलाधिकारी वैशाली के निर्देशानुसार आयोजित किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में रोहित कुमार प्रथम, लक्ष्मी कुमारी द्वितीय तथा अनिल कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में शुभम कुमार को प्रथम स्थान आया। 50 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में रजनीश कुमार प्रथम, करण कुमार द्वितीय, रोहित कुमार को तीसरा स्थान मिला वही गायन प्रतियोगिता में राधिका कुमारी को प्रथम,लक्ष्मी कुमारी द्वितीय तथा रोहित कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर बच्चों को सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन कोषांग वैशाली के द्वारा सम्मानित किया गया।