Breaking Newsबिहार

Bihar News-ऐपवा के आह्वान पर 12 फरवरी को विधानसभा के समक्ष आयोजित प्रदर्शन की जाएगी

 संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर ।लालगंज । सफलता के लिए लालगंज प्रखंड के वार्ड नंबर 10 सलाहपुर में ऐपवा जिला सचिव डॉ प्रेम देवी की अध्यक्षता में सैकड़ो महिलाओं की मीटिंग आयोजित हुई।Bihar News-On the call of AIPWA, a demonstration will be organized in front of the Assembly on 12th February.

वहीं आज ही वार्ड नंबर 2 बेदौली पोखरा पर साधना सुमन के अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, इन बैठकों में उषा देवी, नीतू कुमारी, सोनी देवी, रजनी देवी, ममता देवी, सुनीता कुमारी, रेणु देवी, चंदा देवी, शीला देवी, कालेश्वरी देवी, मीना देवी, मालती देवी, रानी देवी सहित अन्य महिलाओं ने अपना विचार रखते हुए कहा कि मोदी की सरकार महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, बीएचयू आईटी की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म घटना में शामिल भाजपा आईटी सेल के प्रभारी को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई, मोदी जी के राज में महिला अपराधों के जिम्मेवारों को खुला संरक्षण दिया जा रहा है, महिला आरक्षण की बात करते हैं परंतु 2024 के चुनाव से यह आरक्षण लागू नहीं हो रहा है, आरक्षण के भीतर दलित पिछड़ों अति पिछड़ों अल्पसंख्यक महिलाओं को आरक्षण नहीं दिया गया है, यह इन लोगों के साथ अन्याय है, सभी क्षेत्रों में महंगाई बढ़ा दी गई है, महिलाओं ने रसोई गैस की कीमत साढे ₹450 प्रति सिलेंडर एवं वृद्धा विधवा और विकलांगों को₹3000 मासिक पेंशन, सभी गरीबों को 5 डिसमिल जमीन में 5 लाख की लागत से आवास बना कर देने, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का कर्ज माफ करने की मांग की, इन्हीं मांगों के समर्थन में 12 फरवरी को बिहार विधानसभा के समक्ष आयोजित प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया।
Bihar News-On the call of AIPWA, a demonstration will be organized in front of the Assembly on 12th February.

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स