Breaking Newsबिहार
Bihar News–रामनवमी पर बिदुपुर स्टेशन के घोड़ा चौक से बैड बाजे संग शोभायात्रा निकाली गई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/राजापाकर थाना के बरांटी ओपी अंतर्गत घोड़ा चौक से रामनवमी के शुभ अवसर बैंडबाजे के साथ जुलुस निकाला गया।प्रशासन के तरफ से शांति व्यवस्था का पुरा व्यवस्था किया गया था।बरांटी ओपी अध्यक्ष अर्चना कुमारी स्वय मुस्तैदी मे दिखी।
भगवान श्री राम के जयकारो से वातावरण भक्ति मय हो गया।कई जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।इस जुलुस मे घोड़ा, बैडबाजे और र्धामिक धूनो और भगवान श्री राम के जयकारो गंज गया।बरांटी पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ जुलुस मे मौजूद था।ओपी प्रभारी अर्चना कुमारी अपनी निष्ठा के साथ मुस्तैदी मे दिखी।किसी तरह का कोई घटना नही हूआ।शांतिपूर्ण रामनवमी बिता।