Breaking Newsबिहार

Bihar News-मिशन मोड में कार्य करें पदाधिकारी : डीएम

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।
सभी विभाग लंबित योजनाओं के निष्पादन में तेजी लाएं

जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि लंबित योजनाओं के निष्पादन में तेजी लाएं और मिशन मोड में कार्य करें।वे आज समाहरणालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव के साथ समीक्षा बैठक के तुरंत बाद सभी विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दे रहे थे।उन्होंने शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया की छोटी योजनाएं दिसंबर तक और शेष कार्य 31 मार्च 2025 तक अवश्य पूर्ण कर लें।उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे म्यूटेशन, परिमार्जन, अभियान बसेरा, जमाबंदी और ई मापी के लंबित मामलों को शीघ्र निपटाए। डीसीएलआर और एडीएम इसका मॉनिटरिंग करते रहे।

Bihar News-Officials should work in mission mode: DM

 
सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि वे डेंगू से बचाव के लिए सभी एहतियाती उपाय करें और इसका प्रचार प्रसार भी करें। मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत सभी प्रखंडों में आउटडोर स्टेडियम का निर्माण होना है। नगर पंचायत और ग्राम पंचायत में भी खेल मैदान विकसित होंगे। जिला पदाधिकारी ने इसके लिए जमीन चिन्हित करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने सभी वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जिले में अवस्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज तथा राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों का प्रतिमाह निरीक्षण कर रिपोर्ट दें। वहां पठन-पाठन एवं अन्य सुविधाओं का भी लगातार मॉनिटरिंग करें।उन्होंने कला संस्कृति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र के संचालन हेतु किराए के भवन के रेट निर्धारण अनुमंडल पदाधिकारी से निर्धारित करवाना सुनिश्चित करें।खनन और परिवहन प्राधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम योजनाबद्ध तरीके से करें।उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि वाहनों के अधिहरण एवं नीलामी की प्रक्रिया में तेजी लाएं।Bihar News-Officials should work in mission mode: DM

 

बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त शम्स जावेद अंसारी के साथ कई जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स