Bihar News-जनता की समस्याओं के समाधान में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं : डीएम

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
” जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी ” कार्यक्रम में ऑन द स्पॉट कई समस्याओं का हुआ ।
जिला समाहरणालय में जनता के दरबार में जिला जिला पदाधिकारी कार्यक्रम अंतर्गत जिला के विभिन्न पंचायत एवं नगर परिषदों की आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के समक्ष उपस्थित हुए। शुक्रवार को जनता दरबार में ज्यादातर मामले भूमि विवाद, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली विभाग, पेंशन आदि से संबंधित थे।
फरियादियों द्वारा अपनी समस्याओं से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया ।आज जनता दरबार में 57 मामले आए, जो भूमि विवाद,बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, नगर परिषद, पंचायती राज आदि से संबंधित थे।
जिला पदाधिकारी ने एक-एक कर सभी परिवादियों की बातों को सुना और संबंधित विभागों के पदाधिकारी को आवेदन खुद स्कैन करने के बाद व्हाट्सएप करते हुए इसे शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी संबंधित पदाधिकारी को फोन पर निर्देश देते रहे। उन्हें निर्देश दिया गया कि वे मामले की स्वयं जांच कर तुरंत प्रतिवेदन दें। इसमें लापरवाही या
लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिन मामलों का समाधान आज नहीं हो पाया, उसे संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया।
इस मौके पर अपर समाहर्ता बिनोद कुमार सिंह के साथ जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी तथा कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।