BIhar News: Nawada Excise Police gets a big success
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।नवादा उत्पाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।जहां पुलिस ने1105किलो गांजा बरामद किया है।जिसकी कीमत लगभग डेढ करोड़ बताई जा रही है।यह कारवाई झारखंड सीमा से सटे नवादा के रजौली समेकित जाऔच चौकी पर वाहन जांच के दौरान की गई है।
प्याज के बोरे के नीचे भारी मात्रि मे गांजा बरामद किया गया है।दो धंधेवाजो को गिरफ्तार किया गया है।धंधेवाजो की पहचान वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेकोसन निवासी प्रसाद पासवान तथा संतोष पासवान के रूप मे की गई है।