Bihar News-जिला प्रशासन वैशाली द्वारा जिला से लेकर प्रखण्ड तक धूम धाम से मनाया गया, राष्ट्रीय बालिका दिवस

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर
बालिका दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी यशपाल मीणा का स्वागत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ० ललिता कुमारी के द्वारा किया गया। ए०डी०एम० श्री विनोद कुमार का स्वागत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं से संबंधित पौधा द्वारा केन्द्र प्रशासक प्रियंका कुमारी के द्वारा किया गया, साथ ही सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गण का स्वागत किया गया।
स्वागत गान बालिकाओं के द्वारा प्रस्तुति करण किया गया, राजकीय अम्बेदकर आवासीय की बालिका के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त कि गई। जिला पदाधिकारी द्वारा अपने अभिभाषण में बालिकाओं को लक्ष्य के प्रति सजग रहने को बताया गया, साथ ही सभी लोगों के समक्ष बालिकाओं के लिए एक ऐसा वातावरण निर्माण करने को बताया गया। जहाँ बेटियाँ सुरक्षित एवं शिक्षित हो सके। समाज में बेटीयो के प्रति भेद भावपूर्ण व्यवहार के खिलाप आवाज उठाते हुए बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का संदेश पूरे समाज में फैलाने के विषय में बताया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 पोक्सो की जानकारी नुक्कड़ नाटक एवं स्लाईड के माध्यम से बालिकाओं के बीच में दी गई। कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने बालिकाओं को बीन चिटर, द्वितिय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को स्कूल बैग एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं के बीच स्टूमेन्ट बाक्स के साथ कॉफी मग दिया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में आये सभी बालिकाओं के बीच बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं से संबंधित टोपी एवं टीसर्ट के साथ पंजीकरण किया गया।
जिलाधिकारी के निदेशानुसार 16 सभी प्रखण्डों में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा बालिकाओं के बीच राष्ट्रीय बालिका दिवस धूम धाम से मनाते हुए बालिकाओं को पुस्कृत किया गया।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली एवं महिला एवं बाल विकास निगम बिहार, के निदेशानुसार जिला प्रशासन वैशाली द्वारा दिनांक 19.01.2024 से 23.01.2024 तक वैशाली जिला अन्तर्गत सभी सरकारी स्कूल, अवासीय स्कूल, अम्बेदकर स्कूल में बालिकाओं के बीच पेन्टीग प्रतियोगिता, खेल कूद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, संगीत प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शामिल स्कूलो के नाम निवनवत् है।
1. पोजेक्ट बालिका उच्च मध्यमिक विधालय, बिदुपुर बाजार
2. जी०एस०एच० एस० सहदेई बुर्जुग।
3. महनार कुनवार हाई स्कूल, बाजीतपुर डुमरी।
4. राजकीयकृत मध्य विधालय, हरिहरपुर, हाजीपुर।
5. नीजी स्कूल ।
6. प्राशमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा ।
7. राज्य सम्पोषित बालिका उच्च माध्यमिक विधालय, हाजीपुर।
8. भारत स्काउट एवं गाइड, वैशाली, हाजीपुर
9. राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालिका +2 विधालय, दिग्धी हाजीपुर।