Bihar News मुफस्सिल पुलिस ने मझौलिया थाना क्षेत्र के दो साहिब और अपराधियों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 27 एटीएम एवं 7 मोबाइल बरामद

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
मुफस्सिल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मझौलिया थाना क्षेत्र के दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 27 एटीएम कार्ड 7 मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है इस गिरफ्तारी से पूरी तरह से यह प्रमाणित हो गया है कि मझौलिया थाना का जौकटिया ग्राम साइबर अपराधियों का हब बना हुआ है अब सवाल उठता है आखिर किन लोगों के संरक्षण में यह धंधा फल-फूल रहा था यह एक गम्भीर जांच का विषय है ।
उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि आईटीआई निवासी बच्चन साह के ईंट करकट के मकान में किराए पर कुछ साइबर अपराधी छुपकर रहे हैं सूचना के आलोक में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर दो साइबर अपराधियों को धर दबोचा गया पुलिस ने उनके पास से 27 एटीएम कार्ड 7 मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है गिरफ्तार साइबर अपराधी मझौलिया थाना के जौकटिया वार्ड नंबर 7 निवासी विजय कुमार उर्फ पप्पू 29 वर्ष पिता स्वर्गीय राम सूरत राम एवं उसी गांव के वार्ड नंबर 5 निवासी हाकिम आलम 28 वर्ष पिता मोहम्मद आलम बताए गए हैं गिरफ्तार सही पर अपराधियों ने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में लोगों को पैसा बैंक से उड़ाने एवं एटीएम का हेरा फेरी करने की बात स्वीकार कर लिया है।