Bihar News: सांसद रूडी के प्रयास से पीड़ित को मिली सहायता।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सारण-सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयासों से मुख्यमंत्री राहत कोष से परसा नगर पंचायत के मोहम्मद पुर गांव निवासी चिता देवी पति बिहारी साह जो कि गंभीर रैग से ग्रसित थे।जिसके इलाज के लिए पैसे की अत्यंत आवश्यकता थी।जिसके लिए परिजन ने भाजपा नेता जितेंद्र सिह से मिलकर मदद करने की बात कही जिसके बाद इन लोगो ने सांसद राजीव प्रताप रूढी से उनके अमनौर आवास पर मिलकर मदद की बात की।जिसके बाद रूढी ने गंभीरता से लेते हूए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से बात कर अभिलंब मदद करने की बात कही जिसके बाद80हजार की सहायता राशि का स्वीकृति पत्र सांसद राजीव प्रताप रूढी के निर्देश पर भाजपा पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह के नेतृत्व मे नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेश गिरी भाजपा नेता गया सिह अमित सिह,सोनु सिह,रामबाबू राय के द्बारा स्वीकृति पत्र दिया गया।जिहके लिए ग्रामीणों ने सांसद रूढी को धन्यवाद दिया।