Breaking Newsबिहार

Bihar News–मद्रर्स एजुकेशन हब ने दूसरा स्थापना दिवस मनाया बङे धूम धाम से

 संवाददाता—राजेन्द्र कुमार

समस्तीपुर/समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी स्थित मद्रर्स एजुकेशन हब ने अपने दुसरे स्थापना दिवस पर बच्चों के प्रतियोगिता परिक्षा लेकर उनमें अच्छे अंक लाने वाले बच्चों को मेडल कप देकर हौसला बढ़ाया वही उन बच्चों के कम्पटीशन के तैयारी में 50/ तक फिस माफ करने की घोषणा किया गयाBihar News--मद्रर्स एजुकेशन हब ने दूसरा स्थापना दिवस मनाया बङे धूम धाम से

वही इस स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में लक्ष्य कोचिंग के डारेक्ट श्री उदय शंकर ठाकुर रहे वही विशिष्ट अतिथि संजीव झा एवं अतिथि के रूप में पिंटू कुमार जी को कोचिंग परिवार द्वारा पाग चादर माला पहना कर सम्मानित किया गया

उदय शंकर ठाकुर ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशिर्वाद देते हुए अपने संबोधन में कहा जो छात्र छात्रा अपने लक्ष्य को लेकर चलते हैं वह मंजिल अवश्य प्राप्त होता है इसलिए आप लोग अपना लक्ष्य निर्धारित कर के पढाई करें एवं अपने मन को एकाग्रचित्त कर सिर्फ शिक्षा पर ध्यान दें ताकि आने वाला भविष्य आपका बेहतर हो ये मत सोचिए कि हम माता पिता या अन्य के लिए पढ़े तब तो आप कुछ नहीं कर पाएगें बच्चों का मुल हथियार है अनुसाशन जो बच्चों अनुसाशन में रह कर शिक्षा प्राप्त करते है उन्हें मंजिल जरूर मिलता है

Bihar News--मद्रर्स एजुकेशन हब ने दूसरा स्थापना दिवस मनाया बङे धूम धाम से
इस कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक अनिल कुमार ने किया वही इस कार्यक्रम में आए अतिथि अभिवावक छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापन मंतोष कुमार ने किया वही संस्था के डारेक्ट शशिभूषण कुमार चेयरमैन एम के शर्मा इंग्लिश टीचर कौशल कुमार द्वारा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया वहीँ उपस्थित कोचिंग के शिक्षक संतोष कुमार रवि, कुमार तिपु कुमार ,सुचित कुमार, रबाब कुमार ,रुपम कुमार ,सब उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स