संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर उत्तरी ग्राम कचहरी कार्यालय के परिसर मे शुक्रवार को पःचो की मासिक बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता सरपंच सिगांरी देवी ने की।बैठक मे ग्राम कचहरी के सभी फंच उपस्थित हूए।बैठक मे विभिन्न प्रस्ताव लिए ग्ए।जिसमे सर्व प्रथम निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।झंडोत्तोलन का समय10:30बजे निर्धारित रखा गया।बैठक मे ग्राम कचहरी के वाद संख्या5/20मे कुलदीप सिह व सकलदीप सिह बनाम रणवीर सिह,सरिता देवी, वो रघुवीर सिह सभी निवासी ग्राम भाथादासी वार्ड संख्या तीन के भूमि विवाद का फैसला कागजात के आधार षर लेने का निर्णय लिया गया।बैठक मे यह भी निर्णय लिया गया कि ग्राम कचहरी के वाद संख्या11/20मे जमीनी विवाद मे प्रतिवादी के उपस्थित नही होने के कारण प्राप्त कागजात के आधार पर फैसला सुनाने का निर्णय लिया गया।बैठक मे छक माह मे किए ग्ए कार्यो की समीक्षा की गई।मौके पर ग्राम कचहरी की सचिव गायत्री कुमारी, उपसरपंच जयनारायण राय,पंच सरिता देवी, मनोज राम,सम्मानित पःच सत्येन्द्र कुमार, सरस्वती देवी, शिव कुमारी देवी, रहमानी खातून, शोभा देवी, विनोद कुमार राम आदि मौजुद थे।
फोटो संलग्न