Bihar. News शरारती तत्वो ने राम जानकी की मूर्ति तोड़ कर धार्मिक उन्माद फैलाने का किया प्रयास

संवाददाता. मोहन सिंह
बेतिया नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया जगदंबा नगर वार्ड नंबर 29 स्थित पथरीघाट चंद्रावत नदी के दक्षिणी किनारे राम जानकी मंदिर स्थापित संगमरमर पत्थर की राम जानकी मूर्ति को अज्ञात शरारती तत्वों ने शनिवार की रात तोड़ डाला और मंदिर में ही खंडित कर फेंक दिया रविवार की सुबह जब लोगों ने खंडित राम जानकी की मूर्ति को देखा तो यह सूचना आग की तरह पूरे बसवरिया मोहल्ले में फैल गई और आकर्षित होकर इकट्ठा होने लगे तथा बसवरिया पीपल चौक पर टायर जलाकर घंटों रोड जाम कर दिया जिससे बेतिया नौतन मुख्य पथ बाधित रहा सूचना पाकर घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे एवं नगर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और लोगों को काफी समझाने बुझाने के बाद उन्हें शांत कराकर रोड जाम को हटाया जा सका आक्रोशित ग्रामीण मूर्ति तोड़ने वाले शरारती तत्वों को पता लगा कर शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे शरारती तत्वों ने शरारती तत्वों ने मूर्ति तोड़कर धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिकों के सूज भुज से मामले को शांत कराया जा सका बात चाहे जो भी हो पुलिस के सामने यह एक गंभीर चुनौती है कि आखिर यह शरारती तत्व कौन है जो मूर्ति तोड़कर धार्मिक उन्माद फलाने का दुस्साहस किया था ऐसे लोगों को पुलिस को खोज कर कानूनी शिकंजे के पीछे लाना ही होगा ताकि ऐसी घटना को अंजाम देने की कोई दुस्साहस नहीं कर सकें