Breaking Newsबिहार
Bihar News :माँ भगवती मंदिर परिसर मे पौधा लगाकर पर्यावरण का दिया संदेश

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
परसा प्रखंड-क्षेत्र के सगुनी पंचायत स्थित वार्ड नौबर09मे माँ भगवती मंदिर प्रताप छपरा चैनपुर के प्रांगण मे वृक्षारोपण कार्यक्रम व स्वच्छता जागरूकता अभियान भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री जितेन्द्र सिह एवं तुफान कुमार सिह के नेतृत्व मे चलाया गया।इस दौरान प्रताप छपरा सड़क किनारे मंदिर तथा श्मशान घाट के स्थान पर लगभग20फलदार एवं छायादार पौधो लगाया गया।
लोगो से अपील करते हूए तुफान सिह ने कहा कि एक पौधा सभी को लगाना चाहिए जिससे कि पर्यावरण बचाया जा सके।पेड़ है तो हम है इस मौक पर रामानुप शर्मा उपाध्यक्ष सुधीर सिह मनोज राय,चंदन सिंह, शम्भु सिह,सुरेश सि ,कमलेश सिह,अमन,रोहित उपस्थित हो कर वृक्षारोपण मे सहयोग किया।