Bihar News–कमीशन प्रथा हटा मानदेय करने को लेकर विधायक को सौपा ज्ञापन

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।बिदुपुर स्टेशन ।बिहार राज्य ग्रामीण विद्दुत फ्रेचाइजी कामगार संघ के एक शिष्टमंडल विधायक के आवास पर शुक्रवार को विधायक अवधेश सिह से मिलकर विद्दुत विभाग मे समायोजन करने व पचीस हजार रूपया मानदेय निर्धारित करने संबंधी एक मांग पत्र पत्र सौपा।
विधायक ने आश्वासन दिये कि मै मुख्यमंत्री से मिलकर आपलोगो का मांग पर चर्चा करूंगा ।विधायक ने यह भी कहे कि मै इस पर विधानसभा सभा मे आपलोगो का मांग बात उठाऊगा।मै आपलोगो का काम का समाधान निकालूंगा।इसलिए आपलोग धैर्ज से रहे।विद्दुत विभाग मे वर्ष 2013 से कार्यरत लगभग 19500 RRFऔर MRC के प्रीपेड मीटर लगने के बाद बेरोजगार होने और होने वाली भुखमरी तथा विभाग मे समायोजन के संदर्भ मे।लोगो का कहना है कि 2013मे विद्दुत विभाग के बिलिंग और राजस्व संग्रह णकी लचर व्यवस्था को देखते हूए विहार सरकार के द्बारा रूलर फ्रेचाइजी योजना बनाकर संपूर्ण राज्य के सभी पंचायत मे एक एक फ्रेचाइजी को बिलिग एवं राजस्व संग्रह के लिए अधिकृत किया गया।जिसका आधार इकरारनामा को बनाया गया है।प्रीपेड मीटरलगने के बाद वर्ष 2013सेविद्दुत विभाग की दोनो अनुसांगिक कंपनियों मे कार्यरत RRFऔर MRC बेरोजगार होकर सड़क पर आ जाएगा।और उनके परिवार मे भुखमरी की नौबत आ जाएगी ।विद्दुत विभाग मे कार्यरत सभी RRF औक्ष MRC. विभाग मे समायोजन करते हूए उनका न्यूनतम वेतन 25000हजार रूपये तय किया जाएं।
शिष्टमंडल मे,वकील राय,अभय कुमार, नागेन्द्र सिंह, निखिल,असोख शुक्ला, विकास तिवारी, सतीश पाण्डेय, विकास, सजीव,चंदन,अर्जुन भारती,प्रशांत, संजीव कुमार, अमरनाथ, रामनरेश राय,उमेश,प्रमोद आदिलोग ने अवधेस सिह विधायक के आवास पर जाकर अपनी मांग पत्र को सौपा।