Bihar news-पातेपुर प्रखण्ड के डभैच में राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान पातेपुर के पूर्व विधायक श्रीमती प्रेमा चौधरी के नेतृत्व में राजद का सदयस्ता अभियान के तहत सैंकड़ो लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता
संवाददाता-राजे्न्द्र कुमार
वैशाली/पातेपुर से-
राजद के विकास कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित सदस्यता अभियान ने मुख्य रूप से उपस्थित पातेपुर पूर्व विधायक श्रीमती प्रेमा चौधरी ने अपने हाथों दर्जनों लोगों को सदस्यता ग्रहण कराया इस अवसर पर राजद नेता सह जिला पार्षद मो सादाब,सरस्वती देवी,मो उसैद,राम चन्द्र चौधरी,पूर्व विधायक पुत्र अभिषेक,बबलू चौधरी,गोलू कुमार,रौशन कुमार,भूलन महतो,जितेंद्र कुमार,कमलेश राय,मो एहतेशाम,लखेन्द्र राय आदि उपस्थित थे.बैठक को संबोधित करते पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने संबोधित करते कही की लालू यादव ने गरीब गुरबों को अपना हक दिलाने के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे कभी अपने सिंद्धान्त से नही डिगे जिसका परिणाम उन्हे सत्ता पक्ष के लोग उन्हें तबाह कर रहे है .लालू यादव लोकनायक जय प्रकाश नारायण ,कर्पूरी ठाकुर,आदि के मार्ग पर चलते हुए हमेशा गरीब वंचित ,एवम दलित पिछड़ा अति पिछड़ा की लड़ाई लड़ते रहे है,यही उसी सिंद्धान्त पर आज उनके पुत्र एवम बिहार सरकार में प्रतिपक्ष नेता माननीय तेजस्वी यादव सभी को साथ लेकर चल रहे है उनके हाथों को मजबूत करने की जरूरत है.केंद्र में एनडीए की सरकार है और बिहार में डबल इंजन की सरकार है किंतु आज के नौजवान रोजगार के लिये दर दर भटक रहा है महंगाई चरम पर है,लूट पाट और आपराधिक घटना में वृद्धि हो रही है किंतु सरकार उसपर अंकुश नही लगा रही है ऐसे में सत्ता परिवर्तन की जरूरत है.