Breaking Newsबिहार

Bihar news अग्निपीड़ितों की सहायता के लिए आगे आई इनरव्हील क्लब बेतिया की सदस्या

Bihar news अग्निपीड़ितों की सहायता के लिए आगे आई इनरव्हील क्लब बेतिया की सदस्या

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया इनरव्हील क्लब बेतिया की सदस्यायों ने सिसवनिया गावँ के अग्निपीड़ितों के बीच जा fbकर मदद पहुँचाई। क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती पुष्परेणु सिन्हा ने बताया कि तीन दिन पूर्व चनपटिया प्रखंड के सिसवनिया गाँव में आग लग गई थी। आग की चपेट में आकर तीन परिवारों के घर जलकर राख हो गए थे। आग की भयावहता इतनी अधिक थी कि तीनों घरों में एक भी समान नहीं बचा है। घरेलू सामान, अनाज, बर्तन, कपड़े, साइकिल आदि समान जलकर राख हो गए है, साथ ही गाय, मुर्गा मुर्गी आदि भी जल गए। ऐसी विपदा की घड़ी में बेतिया इनरव्हील क्लब के द्वारा पीड़ित परिवारों को कपड़े, चादर, मच्छरदानी, अनाज, सब्जी और सूखा राशन प्रदान किया गया।
अग्निपीड़ितों के बीच उपस्थित सी सी सी रेणु शर्मा ने कहा कि आगे भी क्लब के द्वारा इन पीड़ित परिवारों को मदद पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा। क्लब की सदस्या श्रीमती संगीता अम्बासठा, सरिता कनोडिया, अर्चना कुमारी एवं सुश्री मेरी आडलीन ने अग्निपीड़ितों के बीच सामग्री वितरण कर सहायता पहुँचाई।.

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स