Breaking Newsबिहार

Bihar News-पातेपुर प्रखंड के बहुआरा अस्पताल के निकट भाकपा माले के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की मीटिंग 

 संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/पातेपुर।प्रखंड सचिव उमेश राय के अध्यक्षता मे बैठक हूआ।24 जनवरी कर्पूरी जयंतीसे 30 जनवरी महात्मा गांधी के शहादत दिवस तक बहुआरा, वकार, अजीजपुर चांदे, मालपुर, और राघोपुर नरसंडा पंचायत में जन संकल्प अभियान चलाने ।Bihar News-Meeting of regional workers of CPI(ML) near Bahuara Hospital of Patepur block.

इस दौरान इन पंचायतों में घर-घर पैदल यात्रा करके, जनता से संवाद कायम करने का निर्णय लिया गया, बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि राष्ट्रीय मुक्ति आंदोलन के दौरान कम्युनिस्ट सोशलिस्ट और कांग्रेसियों ने एकताबद्ध होकर संघर्ष किया और ब्रिटिश हुक्मरानों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर किया, आज देश का फासीवादी निजाम संविधान और लोकतंत्र को समाप्त करने पर तुला है, भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, फिर भी धार्मिक कार्यों को सरकार अपने हाथों में ले लिया है, कुछ धर्म गुरुओं , शंकराचार्य ने इसका विरोध भी किया की धार्मिक कार्य धर्मगुरुओं और शंकराचार्य को करने दिया जाए, और देश के प्रधानमंत्री राजनीति करें देश की जनता की समस्याओं का समाधान करें फिर भी मोदी जी मानने को तैयार नहीं है, श्री यादव ने कहा कि देश की जनता को अक्षत भभूत नहीं रोजी-रोटी संविधान और लोकतंत्र चाहिए, जिससे यह सरकार भाग रही है ।

Bihar News-Meeting of regional workers of CPI(ML) near Bahuara Hospital of Patepur block.

किसान आंदोलन से किए गए समझौते को यह सरकार लागू नहीं कर रही है, स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसा के अनुसार C2/50% के आधार पर किसानों के सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित कर फसल खरीद की गारंटी करने, खाद्य सुरक्षा की गारंटी के लिए जन वितरण प्रणालियों को मजबूत करने, किसानों मजदूरों स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का कर्ज माफ करने, बिजली संशोधन बिल 2020 को वापस लेने, कृषि कार्य हेतु संपूर्ण फ्री और हर परिवार को 200यूनिट मुफ्त बिजली देने, वादे के अनुसारसभी गरीबों को 5 डिसमिल जमीन में पक्का मकान बना कर देने, मनरेगा में 200 दिन काम और ₹600 रुपया प्रतिदिन मजदूरी देने के सवाल पर यह सरकार चुप्पी साथ रखी है, महिला पहलवानों की योन उत्प्रीरक भाजपासांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की बात हो या बीएचयू में गैंगरेप की शिकार आईटी छात्र को न्याय देने की बात हर मामले पर मोदी की सरकार चुप है, राम मंदिर उद्घाटन के नाम पर इन जन समस्याओं को सरकार दबा देना चाहती है, पैदल यात्रा करके इन प्रश्नों पर संघर्ष के लिए जनता को गोलबंद किया जाएगा, बैठक को सरपंच राम प्रसिद्धराय, हरि कुमार राय, गंगा प्रसाद मंडल, लालबाबू मंडल, रामवृक्ष पासवान, शंभू राय, उपेंद्र राय, देव कुमार साहनी, प्रमोद राम, सुरेंद्र कुमार सुमन, बीपत राय, हरि राम, देवेंद्र पंडित, सहित दर्जनों माले नेताओं ने संबोधित किया,

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स