Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News अपने वैवाहिक जीवन के 18 वीं वर्षगांठ पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने किया “विकास पर्व” का आयोजन

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने वैवाहिक जीवन के 18वीं वर्षगांठ पर नगर निगम कार्यालय में 1.60 करोड़ से भी अधिक की लागत वाली 15 विकास योजनाओं के कार्यादेश का वितरण करते हुए सभी अभियंता, संवेदक और कार्यालय कर्मियों के बीच मिठाई का पैकेट बांट कर विकास पर्व का आयोजन किया। इस मौके पर महापौर ने कुल 1.60 करोड़ लागत वाले कुल 15 विकास कार्यों के कार्यादेश का वितरण किया। इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि हमारा जीवन नगर निगम क्षेत्र की जनता को उनकी शतत सेवा में समर्पित है। इस क्रम में बांटे गए कार्यादेशो के बाबत महापौर ने बताया कि नगर निगम के वार्ड 13 में शंकर जी के मंदिर मेन रोड से गोरा दादा के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य एवं मित्रा चौक पर वर्षों से क्षतिग्रस्त पुलिया का 475000/- से निर्माण कार्य शामिल है। वही वार्ड 20 में दरोगा टोला शिव मंदिर से सुभाष सहनी के घर के तरफ जाने वाली मुख्य नाला के निर्माण एवं बसंती देवी के घर से कुल 1259900 लगत से मुख्य नाला के तरफ नाला निर्माण कार्य शामिल है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके साथ ही वार्ड 22 में अमर राम के घर से साधु चौधरी के घर होते हुए श्याम राम के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य एवं बेलबाग पिउनी बाग में नागेंद्र सिंह के घर से अरुण यादव के घर तक कुल 12,26800 की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति शामिल है। वार्ड 22 में ही मनोज महतो के घर से अनिल कुमार के घर होते हुए मुख्य नाला तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य दोनों तरफ के नाला निर्माण पर कुल 1222316/खर्च को स्वीकृति दी गई है। वही वार्ड नंबर 23 में नौरंगा बाग में पायोनियर कोचिंग के मेन रोड से श्री प्रभुनाथ सिंह के घर की ओर जाने वाली सड़क में पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला निर्माण कार्य का 1271900 की लागत से निर्माण कराया जाएगा।

Bihar News Mayor Garima Devi Sikariya organized "Vikas Parv" on the 18th anniversary of her marriage महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसी प्रकार वार्ड 3 में हाजी नसीम साहब के घर से खैराती मियां के घर तक सड़क निर्माण कार्य पर 1317500 खर्च को स्वीकृति दी गई है। वार्ड 6 कयूम जी के घर से उतेश साह के घर तक नाला मरम्मति एवं लाल बाबू गुप्ता के घर से रामेश्वर जी के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य राज अहमद के घर से अफजाल मियां के घर होते हुए शहाबुद्दीन जी के घर तक नाला निर्माण कार्य, राशि-933700/- शामिल है। वार्ड 9 में भोला साह लेहरी के घर से नंदकिशोर प्रसाद के घर होते हुए स्व.ओम प्रकाश राउत के घर तक नाला निर्माण कार्य एवं रंजय श्रीवास्तव जी के घर से चंद्रिका सिंह जी के घर होते हुए बुलाकी सिंह चौक के समीप अधिवक्ता स्व.सत्यदेव सिंह के घर तक नाला निर्माण कार्य एवं संत रविदास नगर स्थित सामुदायिक शौचालय से स्व. सोहन साह के घर से भगत साह के घर तक नाला एवं सड़क निर्माण कार्य पर 1475000 खर्च को स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार वार्ड 10 मो. अतिकुज्ज्मा के घर से मो. सगीर के घर तक आरसीसी नाला एवं पीसीसी सड़क एवं मो. शरीफ के घर से स्व.हैदर साहब के घर होते हुए मो. जोहा के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य पर कुल 702200 खर्च को स्वीकृति दी गई है। वार्ड 10 में मो. शहजाद मंजूर के घर से मो. अफजल के घर होते हुए मोहम्मद बदरुद्दीन के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, 375100/- शामिल है। वार्ड नंबर 10 में स्व० कैसर के घर से नजरे आलम के घर होते हुए मो. शहाबुद्दीन के घर तक पीसीसी सड़क एवं मुस्ताक डीलर के घर से मो. नूरैन के घर होते हुए मो. नसर शाह के घर से सुनील कुमार के घर तक आरसीसी नाला पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, राशि-1101600/- है। वार्ड 12 में अरुण कुमार एवं राजू कुमार के घर से वर्तमान पार्षद के घर होते हुए वाया हीरालाल जी के घर से विनोद कुमार के घर तक आरसीसी नाला पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, राशि- 895969/- है। वार्ड नंबर 15 में वक्फ वाले मकान से अंशु कुमार के घर से अरशद साहब के घर से डॉ.विश्वनाथ प्रसाद के घर तक आरसीसी नाला स्लैब पुलिया एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को 1314200 से कराया जाना शामिल है। इसी प्रकार वार्ड 16 में कमलनाथ नगर में धूप नारायण गुप्ता के घर के पीछे से आशा देवी के घर के पीछे तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, राशि-1224100/- है।Bihar News Mayor Garima Devi Sikariya organized "Vikas Parv" on the 18th anniversary of her marriage

वार्ड 19 में अरविंद प्रसाद के मकान होते हुए धृत शर्मा की मकान होते हुए बड़ी मस्जिद से होते हुए अलीना कुरान घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य पर कुल 12,43,300/ रूपये शामिल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स