Bihar news: दलालों के चक्कर में गई प्रसूता की जान

मंटू राय संवाददाता
आए दिन सामने आता है ऐसा मामला प्रशासन दलालों पर नकेल कसने में है असफल अस्पताल परिसर में खुल्लम खुल्ला घूमकर कारोबार करते हैं दलाल सदर अस्पताल अररिया में लाए गए मरीज को दलालों द्वारा बहला-फुसलाकर दूसरी जगह ऑपरेशन करवाने को लेकर पहुंचाने पर मौत हो जाने का मामला सामने आया है आपको बता दें कि सदर अस्पताल में लाए गए मरीजों को अन्य जगह बहला-फुसलाकर दलालों के द्वारा भेजे जाने की खबरें आए दिन आती रहती है अररिया के सदर अस्पताल मैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें सदर अस्पताल से कथित तौर पर एक आशा कार्यकर्ता द्वारा दूसरे जगह इलाज कराने को लेकर भेजे जाने के बाद सही इलाज नहीं होने के कारण प्रसूता उसकी मौत हो गई प्रसूता के परिजनों ने बताया कि वह लोग अररिया जिला अंतर्गत हयातपुर के रहने वाले हैं बताया की गर्भवती नंदनी देवी को शाम को 5:00 बजे अस्पताल लाए थे जहां एक आशा के द्वारा बहला-फुसलाकर प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचा दिया गया जहां इलाज के लिए ₹7000 की मांग करने लगे और बगैर रुपए दिए इलाज नहीं कर रहे थे तब इसी प्रकार उपाय कर 3000 रुपए दिए फिर भी इलाज नहीं किया परिजनों ने बताया कि हमलोग ने कहा कि आप लोग छोड़ दीजिए हम लोग अपने पेशेंट को इलाज के लिए इलाज के लिए आगे ले जाते हैं लेकिन हमारे पेशेंट को नहीं छोड़ा और बार-बार 7000रूपये मांगते रहे और कहे कि हम लोग नॉर्मल डिलीवरी करवा देंगे लेकिन इसी बीच पेशेंट की हालत बिगड़ने लगती है तो वे लोग हमारे पेशेंट को नीचे रख कर फरार हो गए जहां प्रसूता की मौत हो गई मृतक का नाम नंदिनी देवी है जो हयातपुर निवासी छोट साह की पत्नी बताई जा रही है मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई