Breaking Newsबिहार
Bihar news चनपटिया प्रखंड के कई गांव बाढ़ के चपेट में

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया सीपीआईएम चनपटिया लोकल कमेटी के सचिव तथा पूर्व जिला पार्षद जगरनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि चनपटिया प्रखंड के कई पंचायत बाढ़ की चपेट में है । चनपटिया प्रखंड के मुसहरी सेनुवरिया , भैसही पोखरिया , खरग पोखरिया , बनकट पुरैना , जयतिया , बकुलहर , गिद्दा , उत्तरी घोंघा , दक्षिणी घोंघा आदि पंचायत बाढ़ से घिरा हुआ है ।
उन्होंने बाढ़ प्रभावित पंचायतों के भ्रमण के बाद बताया की आज बाढ़ पीड़ितों को सहायता पहुंचाने की जरूरत है । इसलिए जिला प्रशासन यथाशीघ्र लोगों के लिए राहत कार्य प्रारंभ करें तथा जानमाल की हिफाजत के लिए सभी गांव जो बाढ़ से हुए हैं , वहां नाव की व्यवस्था किया जाए । साथ ही प्लास्टिक , तिरपाल , खाद्य पदार्थ जैसी सामग्रियों की व्यवस्था किया जाय । फोटो