Breaking Newsबिहार

Bihar News-देवधा में सीमेंट गिट्टी व्यवसायी के घर में भीषण डकैती, बदमाशों ने पिस्टल के बल पर नकद समेत लाखों के जेवरात लूटे

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

मधुबनी ।देवधा।

बिहार के मधुबनी में अपराधी बे लगाम हो गये हैं. लूट, हत्या और डकैती की घटनाएं आम हो गई है।अब एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों ने सीमेंट गिट्टी व्यवसायी के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया।

Bihar News,-देवधा में सीमेंट गिट्टी व्यवसायी के घर में भीषण डकैती, बदमाशों ने पिस्टल के बल पर नकद समेत लाखों के जेवरात लूटेअज्ञात अपराधी गृह स्वामी को पिस्टल के बल पर बंधक बनाकर लाखों के जेवरात एवं नगदी पैसा लूटकर फरार हो गये।घटना के बाद पीड़ित परिवार की ओर से स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। घटना देवधा थाना क्षेत्र के भीवाईपी स्कूल के निकट मेन रोड देवधा की है.घर मे छत के रास्ते से पहुँचकर डकैतों ने हथियार की नोंक पर घटना को अंजाम दिया है.गृहस्वामी अजय पंजियार ने बताया कि नकाबपोश अपराधी करीब एक दर्जन की संख्या में थे. आपस में बात भी कर रहे थे. पिस्टल का भय दिखाकर बंधक बना लिया और स्प्रे छिड़कर हमलोगों को बेहोश कर दिया।चाबी लेकर इत्मीनान से अलमारी में लाखों की जेवरात और नगद पैसा लूट ली।

Bihar News,-देवधा में सीमेंट गिट्टी व्यवसायी के घर में भीषण डकैती, बदमाशों ने पिस्टल के बल पर नकद समेत लाखों के जेवरात लूटेपुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।घटना को लेकर देवधा थाना अध्यक्ष प्रीति भारती ने बताई की पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है. बहुत जल्द सभी अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स