Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News : मुख्यमंत्री द्वारा 18220 चयनमुक्त आगनबाडी कर्मियों का चयनमुक्ति आदेश वापस लेने एवं मानदेय वृद्धि के घोषणा पर नेताओं ने दिया धन्यवाद मार्च निकाल सभा किया

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

18220 आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का चयनमुक्ति आदेश वापस लेने और सम्मानजनक मानदेय में बढ़ोत्तरी का निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा लिए जाने के लिए “चयनमुक्ति आदेश वापसी अभियान समिति” और बिहार राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन(ऐक्टू) ने माननीय मुख्यमंत्री और महागठबंधन सरकार को विशेष धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए मार्च निकाल सभा किया।Bihar News: Leaders took out a march and held a meeting giving thanks on the Chief Minister's announcement of withdrawal of selection order of 18220 exempted Anganwadi workers and increase in honorarium.

बिहार राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन (ऐक्टू) के पश्चिम चंपारण के संरक्षक सुनील कुमार राव ने कहा कि हमारे आग्रह पत्र और अभियान को माननीय मुख्यमंत्री और महागठबंधन सरकार ने गंभीरता से संज्ञान में लिया और त्वरित कदम उठाया। हम मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए माननीय वित्तमंत्री विजय कुमार चौधरी और समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के भी आभारी हैं जिन्होंने मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में मजबूती से लाने का काम किया।

विदित हो कि बिहार राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन (ऐक्टू) ने चयनमुक्त आंगनवाड़ी कर्मियों की 24 दिसंबर को राज्यस्तरीय बैठक कर सरकार को आग्रह पत्र के माध्यम से चयनमुक्ति आदेश तत्काल वापस लेने का आग्रह किया था और इसके लिए 7 जनवरी को सत्याग्रह आंदोलन चलाने का निर्णय किया था। आग्रह को स्वीकार कर मुख्यमंत्री ने 7 जनवरी के पूर्व चयनमुक्ति आदेश वापस ले लिया इसलिए आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन (ऐक्टू) कल 7 जनवरी को सत्याग्रह आंदोलन को स्थगित कर सरकार और मुख्यमंत्री को धन्यवाद सभा कर धन्यवाद दिया है।आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रखण्ड संरक्षक संजय यादव ने कहा कि शशि यादव माले विधायकों महबूब आलम,
सत्यदेव राम और संदीप सौरभ को भी विशेष धन्यवाद के पात्र हैजिन्होंने मुख्यमंत्री को आग्रह पत्र भेजा था।
मौकै पर बिहार राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की जिला की संयोजिका शारदा देवी ने कहा कि कुछ फर्जी संगठनों के भाजपा के साथ साठ गांठ की वजह से सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर सेविका सहायिकाओं को चयन मुक्त कर दिया गया था। भाकपा माले से संबद्ध एक्टू और बिहार राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के पहल पर मुख्यमंत्री द्वारा चिट्ठी निकाल कर सेविका सहायिकाओं को का चयन मुक्ति वापस लेने की घोषणा किए जाने को लेकर आज 7 जनवरी को पूरे बिहार के सभी जिलों में मुख्यमंत्री और महागठबंधन के समर्थन में धन्यवाद मार्च निकाल आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।आंगनबाड़ी संघ के प्रखण्ड संयोजक संजय राम ने उम्मीद जताया कि बहुत जल्द ही बढ़ाये गए मानदेय और अन्य मांगों की सरकार घोषणा करेगी।Bihar News: Leaders took out a march and held a meeting giving thanks on the Chief Minister's announcement of withdrawal of selection order of 18220 exempted Anganwadi workers and increase in honorarium.

सभा में मंजू मिश्रा, कांति देवी, अंजला देवी, माले नेता दिनेश पटेल, सतनाम मुखिया और आलम गद्दी मौजूद रहे!

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स