Bihar news मजदूर दिवस के दिन दमनकारी मोदी सरकार को बदलने के संकल्प का दिन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
1 मई प॰ चम्पारण जिला सी आईं टी यू जिला कार्यालय रिक्शा मजदूर सभा भवन में तथा बी एस एस आर यूनियन में सी आईं टी यू के अध्यक्ष विनोद कुमार नरूला ने झण्डोतोलन किया।सीआईं टी यू से सम्बद्ध ग्रामीण क्षेत्रीय तांगा चालक कल्याण संघ राज देवढ़ी परिसर में मई दिवस के अवसर पर किसान सभा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य चांदसी प्रसाद यादव ने आदम कद शहीद चन्द्रशेखर आजाद के प्रतीमा पर माल्यार्पण तथा संघ के अध्यक्ष प्रकाश कुमार वर्मा के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। सभा की अध्यक्षता संघ के महासचिव नीरज बरनवाल ने की।
वही किसान नेता चांदसी प्रसाद यादव ने मई दिवस पर विस्तार से अपनी बातों को मजदूरों के बीच रखे।सी आईं टी यू के महासचिव शंकर कुमार राव ने कहा कि शिकागो के मजदूरों के शहादत के बाद आठ घंटे काम का अधिकार जो हमें मिला था,उस अधिकार को केन्द्र की मोदी सरकार समाप्त करने की साज़िश चला रही है, तो दूसरी तरफ मजदूरों के लिए जो कानून बने थे उसे समाप्त कर चार संहिता लागु कर मजदूरों के अधिकारों को छीन लिया है।
किसान सभा के अध्यक्ष ने कहा कि आज लोक सभा का चुनाव चल रहा है। यह सही समय है कि देश के मजदूरों , किसानों ,नौजवानों सहित गरीब जनता से झूठी वादा करने वाली मोदी सरकार , देश के कारपोरेट घरानों को मालोमाल करने वाली मोदी सरकार को आज मजदूर वर्ग अपने मत रुपी हथियार से हमला कर गद्दी से उतार दे।
तभी हम बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के नेतृत्व में बनी भारत की संविधान , भारत के लोकतंत्र तथा भारत की स्मिता तथा संप्रभुता की रक्षा कर सकेगें।
आज के कार्यक्रम में बी एस एस आर यूनियन से अंजनी मिश्रा, मृदुल, विजय,के एम पाण्डे,मुरारी रिक्शा यूनियन से अनवार अली, योगेन्द्र शर्मा,मुन्ना मियां, रशीद मियां भवन निर्माण से शम्भू प्रसाद, तांगा चालक से अजय सुहाग,राजदा बेगम, मंसूर मियां,जिबोध राम,संत राम, किशोरी साह, विक्टर लूडविक के साथ और भी मजदूर साथी मौजूद थे।