Breaking Newsबिहार

Bihar News–पत्रकार हत्याकांड की जांच को लेकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजेए) की टीम अररिया के लिए रवाना

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

पटना/बिहार के अररिया जिले के रानीगंज में कार्यरत दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार राय की अपराधियों द्वारा गोली मारकर बिते दिन हत्या कर दी गई थी।जिसको लेकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजेए) की एक जांच टीम अररिया रानीगंज के लिए रविवार को रवाना हो गई है । इसको लेकर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ने बताया कि एसोसिएशन की जांच टीम रविवार की देर रात अररिया पहुंच जायेगी।

Bihar News--पत्रकार हत्याकांड की जांच को लेकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजेए) की टीम अररिया के लिए रवानाजांच टीम सोमवार को सबसे पहले मृतक के पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगी ,उसके बाद अररिया के पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी से मुलाकात करेगें ।वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विद्रोही ने बताया कि जांच टीम सोमवार को पदाधिकारीयों से मिलने के साथ-साथ अररिया के स्थानीय पत्रकार बंधु से भी मुलाकात करेगी ।

Bihar News--पत्रकार हत्याकांड की जांच को लेकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजेए) की टीम अररिया के लिए रवाना

जांच टीम में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजेए)के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही, राष्ट्रीय महासचिव रंजेश कुमार झा”आलोक” ,खगड़िया से वरिष्ठ पत्रकार अविनाश कुमार सिंह के साथ-साथ(आईजेए) एसोसिएशन के कई सदस्य जांच टीम में शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स