संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।पटेढी बेलसर-बेलसर पुलिस की शराब माफियाओं के विरुद्ध कारवाई लगातार जारी है।रविवार के दूसरे दिन भी पुलिस ने करनेजी मुंजिया गांव से भारी मात्रा मे विदेशी शराब बरामद किया है।पुलिस की यह करवाई रविवार की सुबह से दोपहर तक जारी रहा।बरामद शराब को धंधेबाज ने एक बगीचे मे छुपाकर रखा गया था।पुलिस से बचने के लिए शराब तस्करों ने बगीचे मे जमीन के नीचे तहखाना बनाया हूआ था।जमीन के अंदर बने तहखाने से करीब कार्टून विदेशी शराब जब्त किया गया।तहखाने को इस कदर डिजाइन किया गया था कि उसके उपर से आदमी गुजर भी जाता तो उसे पता नही चलता।पुलिस को शराब बरामद करने के लिए घंटो कुदाल चलाना पड़ा।90कार्टन से अधिक विदेशी शराब जब्त हूआ है।