Breaking Newsबिहार

Bihar News: मीरपुर पताढ पंचायत के वार्ड संख्या01और02मे महीनो से नही मिल रहा नल का जल गुस्सा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली/महुआ-मीरपुर पताढ पंचायत के वार्ड सख्या01 और02मे महीनो से नल का जल लोगों को नसीब नही हो रहा है।इस समय यहां के लोगों जलजमाव के चपेट मे रहते हूए पीने की पानी को लेकर भटकते है।जबकि दोनो वार्डो मे बोरिंग गाड़े जाने के बाबजूद कही भी पानी नही दी जा रही है।

 

ससे गुस्साए लोगो ने हंगामा किया और जनप्रतिनिधि के विरूद्ध नारेबाजी की।यहां नल जल योजना मे व्यापक गड़बड़ी की गई है।वार्ड के लोगो ने बताया कि 6महीना पहले जब बोरिंग गाड़ा गया था।प्रमोद सिह जितेन्द्र सिंह नथुनी सिह,फकीरा सिह,धनपत सिह,जीतेंद्र प्रसाद सहनीमुन्नी देवी आदि ने बताया कि नल कि जल उन लोगो को महीनों से नही मिल रहा है।जल्द ही पानी की सप्लाई शुरू कर दी.जाएगी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स