Bihar News इमामबाड़ा में सम्मान एवं अंग दान समारोह आयोजित

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
समाजिक संस्था वर्क ने अपना 37वां स्थापना दिवस मनाया। जिसमें मानव एवं समाज कल्याण हेतु कार्य करने वाले विभिन्न संस्थाओं और महान पुरुषों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम पूर्वाह्न 11: 30 बजे आरंभ हुआ।
वर्क गत 36 वषों से करूणा का कार्य कर रहा है। भूखों को भोजन कराना, जरूरतमंदों को कपड़े देना, मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाना, पर्यावरण के लिए जागृरत करना, आपसी सौहार्द्र इत्यादि इसके काम के उदाहरण हैं। इस अवसर पर वर्क के चार सौ कार्यकर्ताओं ने अपना अंग दान किया।
सम्मानित प्रतिनिधियों ने वर्क के कामों को सराहा। वर्क के अब्दुल्लाह ने वर्क का परिचय दिया। युवा टीम से मोहम्मद शकीब आलम ने कार्यक्रम को व्यवहारित किया। सम्मानित संस्थाओं में रोटी बैंक, बेतिया ,बगहा,रामनगर , मझौलिया, नरकटियागंज,मारवाड़ी युवा मंच, बेतिया ,रेड क्रॉस बेतिया, बह्मा कुमारी, बेतिया , मारवाड़ी युवा मंच गरिमा शाखा बेतिया, मदर लाल परी, बेतिया,नारी जिनोधारएवं चेतन संस्थान, शाही टोला, संकल्प 95, बेतिया, सौभाग्य महिला उत्थान समिति, बेतिया लाल बाबू प्रसाद, बेतिया ,डा.जगमोहन कुमार, बेतिया ,चांदना लाकरा, मिशनरी आफ चैरिटी, सैकेंड हार्ट, बानुछापरविश्वनाथन झुनझुनवाला, बेतिया समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान हैं। इस अवसर पर वर्क के पुरुष, महिला एवं युवा टीम भी उपस्थित थीं। अंत में वर्क बेतिया के अध्यक्ष श्री इर्शाद साहब ने अपनी बातों से कार्यक्रम को संपन्न किया । और बेतिया से 20 वर्क के कार्यकर्ताओं ने मानवता के लिए अपना अंगदान करने वालों में इरशाद आलम, कुदसी खातुन, नसीम अंसारी, तनबीर आलम,शकील हैदर, इम्तियाज नासिर, रूना निशा, मोहम्मद सकिब आलम, आरिशा नाज, मोहम्मद गुफरान, इसराज आलम, मोहम्मद अब्दुल्ला, इत्यादि शामिल थे।