Breaking Newsबिहार
Bihar News: हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग को तीन घंटो तक जाम रखा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/लालगंज प्रखंड के बलुआ बसंता पंचायत के बलुआ बसंता कदम घाट समीप गंडक नदी मे जल स्तर बढ जाने से बांध पे दबाब बढ जाने से जिस कारण तेजी से कटाब की सूचना मिलते ही गांव मे आग की तरह फैल गई।जिसके बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।तिरहुत तटबंध पर क्ई जगहों पर बालु भरकर बोरे को रखा गया ताकि बांध को मजबूत किया जा सके।जिससे गंडक किनारे बसने वाल़ गांव घटारो,रूद्दी पोखर बसंता जहानाबाद बलहा समेत क्ई गांव के लोगों की नींद उड़ गई।
वही सुबह6बजे से9बजे तक सड़क जाम कर हंगामा आक्रोसपूर्ण प्रदर्शन करने की सूचना पर लालगंज थाना प्रभारी सीबी सुक्ला दल बल के साथ पहुंच कर लोगों को सीबी सुक्ला के द्बारा दिए ग्ए आश्वासन के बाद लोगो ने सड़क से हटने के बाद जाम तोड़ा।उसके बाद यातायात चालु हूआ।