Breaking Newsबिहार
Bihar News-हाजीपुर-होम गार्ड के डीजी शोभा अहोटकर पहुंची हाजीपुर
होम गार्ड ट्रेनिंग सेन्टर का निरक्षण करने,सम्पूर्ण बिल्डिंग के एक एक रूम का किया निरक्षण

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर/दिवाल ओर फर्स पर गंदगी देख भड़क गई।डीजी शोभा अहोटकर और लगा दी क्लास भवन के छत से पूरा बिल्डिंग का जाएजा लेती डीजी शैभा अहोटकर।कड़के के ठंड मे बिल्डिंग निरीक्षण के दौरान पुलिस निगम के इंजीनियर को छुट रहा था पसीना।
मीडिया से बात करते हूएं शोभा अहोटकर ने बताया बहुत सुंदर बना है।भवन यह सुनते ही पुलिस निगम के कर्मी ने ली राहत की सांस।होम गार्ड के डीजी शोभा अहोटकर के साथ एडीजी विकास बैभव,और एसपी चंदन कुशवाहा, भी थे मौजूद।होम गार्ड ट्रेनिंग सेंटर मे आम्रपाली आम का पौधारोपण करते डीजी शोभा अहोटकर वैशाली जिलावासी को नव वर्ष की शुभकामनाएं।
मेरी बहुत सी यादे जुड़ी है इस जिला से।बहुत अच्छे लोग है यहां के।