Bihar News–हाजीपुर 16 मार्च 2023, अखिल भारतीय किसान महासभा नेसरकार से आलू भंडारण नीति बनाने की मांग की है

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/ संगठन के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने, जिलाधिकारी वैशाली को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मान किया है कि, कोल्ड स्टोरेज में 50 बोरा तक आलू रखने वाले किसानों को प्राथमिकता दिया जाना चाहिए, कॉलेज के किराया में भी सब्सिडी दिया जाना चाहिए, जबकि बड़े व्यापारी हजारों मेट्रिक टन का पूर्व से आरक्षण करवा लेते हैं, किराया में भी उन्हें छूट दी जाती है
इस वजह से किसानों का आलू कोल्ड स्टोरेज में नहीं रखा जा ता है, वर्तमान में जिले का सभी कोल्ड स्टोरेज जगह नहीं होने की बात बता कर किसानों का आलू भंडारित नहीं कर रहा है, जबकि जिले के सभी कोल्ड स्टोरेज में काफी जगह अभी भी खाली है, पूर्व से बड़े व्यापारियों के लिए आरक्षण होने के कारण कोल्ड स्टोरेज प्रबंधक जगह खाली नहीं होने की बात बता रहे हैं, श्री यादव ने कहा की वही बड़े व्यापारी 300 से ₹400 रुपए प्रति क्विंटल किसानों का आलू खरीद रहे हैं,, जब किसानों का आलू कोल्ड स्टोरेज में नहीं रखा जाएगा तो अगली बार आलू की खेती काफी कम हो जाएगी, श्री यादव ने अपने ज्ञापन में तत्काल इस पर ध्यान देते हुए, कोल्ड स्टोरेज के खाली जगह में किसानों का आलू रखे जाने का आदेश देने की मांग सरकार से की है