Breaking Newsबिहार

Bihar News–सिनियर आयु वर्ग में गोविन्द बने चैम्पियन

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।
आज दिनांक 24 सितम्बर 2023 को वैशाली जिला शतरंज प्रतियोगिता के दुसरे दिन पाँचवे एवं अंतिम चक्र के समाप्ति के बाद सिनियर आयु वर्ग मे गोविन्द कुमार अपने सभी मैच जीतकर चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया, जबकि रश्मि प्रिया , आशिष रंजन, शिवचन्द्र साह एवं सुबोध कुमार सभी 4 अंको के साथ प्रोग्रेसिव अंको के आधार पर क्रमश: दुसरे, तीसरे, चौथे एवं पाँचवे स्थान पर रहे । जबकि अंडर 19 में हर्ष राज सभी पाँचो मैच जीतकर चैम्पियन बने, वही राज आर्यण, शुभम कुमार, निखिल कुमार एवं शशांक शर्मा 4 अंको के साथ प्रोग्रेसिव अंको के आधार पर, क्रमश: दुसरे, तीसरे, चौथे, एवम पाँचवे स्थान पर रहे ।Bihar News--सिनियर आयु वर्ग में गोविन्द बने चैम्पियन

आयु वर्ग 13 वर्ष में सम्यक सिन्हा सभी पांचो मैच जीतकर चैम्पियन बने, वही तनय श्रेष्ठ, अनिकेत कुमार, आयुष आनन्द, आशिष सिन्हा 4 अंको के साथ प्रोग्रेसिव अंक तालिका मे क्रमश: दुसरे, तीसरे, चौथे एवम पाँचवे स्थान प्राप्त किए। जबकि अंडर 9 आयु वर्ग में “आदि श्री” ने तीन अंक प्राप्त कर चैम्पियन बने, वही अदिति, सत्यम मणि तिवारी, मयंक कुमार सभी 2 अंको के साथ क्रमशः दुसरे, तीसरे, एवं चौथे स्थान प्राप्त किया।Bihar News--सिनियर आयु वर्ग में गोविन्द बने चैम्पियनBihar News--सिनियर आयु वर्ग में गोविन्द बने चैम्पियन

सभी विजेता प्रतिभागियों को वैशाली विधायक सह अध्यक्ष, वैशाली जिला शतरंज संघ एवं वरीय उप समाहर्ता विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण किया एवं खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर साधु शरण, सुधीर कुमार , गीता शर्मा एवम डॉक्टर मीनाक्षी खुशबू उपस्थित रहे । इस बात की जानकारी आयोजन सचिव दिलीप कुमार भगत ने दिया एवं उन्होंने बताया कि प्रत्येक आयु वर्ग के प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में वैशाली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: