Bihar News: Get 100% vaccination of targeted animals: In-charge District Magistrate
संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/बिहार: पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पशुपालन निदेशालय के निर्देश के आलोक में जिले के 615450 पशुओं को खुरपकां एवं मुंहपका रोग से बचाव हेतु टीका से आच्छादित किया जाना है। इससे जहां एक ओर पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा वहीं पशुपालकों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। उक्त परिप्रेक्ष्य में आज स्थानीय पिंजरा पोल गौशाला के प्रांगण में खुरपकां एवं मुंहपका रोग के विरूद्ध निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन प्रभारी जिलाधिकारी, अनिल कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डॉ0 अखिलेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी, मैत्री कर्मी आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी, अनिल कुमार ने कहा कि जिले के शत-प्रतिशत लक्षित पशुओं को खुरपकां एवं मुंहपका रोग से बचाव हेतु टीकाकरण से आच्छादित किया जाय। उन्होंने पशुपालन विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की सराहना की तथा कहा कि पशुपालकों को पशुपालन विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जाय। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग की टीम क्षेत्र भ्रमण करें तथा आवश्यकतानुसार पशुओं को टीका, उनका उपचार तथा अन्य कार्यों को ससमय निष्पादित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि पशुपालकों के हितों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय ताकि अधिक से अधिक पशुपालकों को लाभान्वित किया जा सके।
23 कृत्रिम गर्भाधान किट का वितरण
इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा कुल-23 प्रशिक्षित मैत्री कर्मियों के बीच कृत्रिम गर्भाधान किट का वितरण किया गया। मैत्री कर्मी अपने-अपने संबंधित पंचायत में कृत्रिम गर्भाधान कार्य के साथ पशुपालन से संबंधित प्राथमिक उपचार एवं बधियाकरण एवं टीकाकरण आदि का कार्य करेंगे। कृत्रिम गर्भाधान किट में आवश्यक उपकरण, कृत्रिम गर्भाधान गन, तरल नेत्रजन, कन्टेनर, वनस्ट्रेटर (बड़ा एवं छोटा), बुट, थर्मामीटर, एप्रेन आदि रखा गया है।