Breaking Newsबिहार

Bihar News  : फारबिसगंज पुलिस ने लाखो रुपए का कोडीन युक्त कफ सिरप और नशीला टैबलेट किया जब्त

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

अररिया ।
नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अररिया पुलिस अधीक्षक अमित रंजन को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने एक महिन्द्रा मराजो कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरफ एवं नशीली दवा का बड़ा खेप फारबिसगंज थाना क्षेत्र से जब्त किया गयाBihar News : Forbesganj police seized cough syrup and narcotic tablets containing codeine worth lakhs of rupees

एसपी अमित रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज के नेतृत्व मे एक विशेष छापेमारी टीम का गठन थानाध्यक्ष फारबिसगंज को देकर किया गया। प्राप्त सूचना के आलोक मे उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा FCI चौक फारबिसगंज के पास खड़ी महिन्द्रा मराजो गाड़ी पंजियन संख्या BR11PB5457 में अवैध प्रतिबंधित 15 कार्टुन में रखे कुल-2200 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरफ कुल मात्रा 220 लीटर तथा अवैध नशीली दवा दो कार्टुन कुल 28320 टैबलेट जप्त की गई है।Bihar News : Forbesganj police seized cough syrup and narcotic tablets containing codeine worth lakhs of rupees

मालूम हो की वाहन चालक उमेश सरदार पे० सिद्दी सरदार साO FCI चौक वार्ड नं0-04, थाना-फारबिसगंज जिला अररिया निवासी हैं जिनके दरवाजे पर उक्त वाहन में अवैध प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरफ एवं नशीली दवा का खेप रखा हुआ था। पुलिस कार्रवाई को देखकर अभियुक्त भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है।इस संदर्भ में फारबिसगंज थाना कांड संख्या-336/24 दिनांक-19.05.24 धारा-21 (C)/22/23 NDPS ACT अंकित कर उक्त गाड़ी के चालक उमेश सरदार एवं मालिक के विरुद्ध कांड अंकित कर गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। उक्त बरामदगी के संदर्भ में बैकवर्ड लिंकेज एवं फारवार्ड लिंकेज स्थापित कर कांड का अनुसंधान किया जा रहा है। इस कारवाई में पुलिस अवर निरीक्षक रौनक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कु० सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, पी०टी०सी० अमरदीप कुमार शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स