Bihar News-विद्युत चोरी करने के आरोप में एक उपभोक्ता के खिलाफ सोनपुर थाने में हुआ एफआईआर

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सारण /सोनपुर ।
सोनपुर । सोनपुर थाना क्षेत्र के सोनपुर बाईपास नियर आदर्श पेट्रोल पंप स्थित सचिन कुमार पिता ललन कुमार के ऊपर विद्युत विभाग के एसडीओ के निर्देश पर जेई सुरज कुमार ने टीम गठित कर कुमार तेजस्वी ,ओमप्रकाश, रंजीत सिंह के साथ मिलकर छापामारी कर विद्युत चोरी करने के आरोप में सोनपुर थाने में नामजद प्राथमिक की दर्ज कराई है ।
इस बात की जानकारी देते हुए विधुत विभाग के जेई सूरज कुमार ने बुधवार को बताया कि सचिन कुमार पिता ललन कुमार के यहां 15892 /- रुपए प्रीपेड माइंस में चला गया था जहां बकाया राशि रखने के बाद चोरी से विद्युत का उपयोग करते हुए मैन सर्विस वायर से मीटर से पहले तार को टैपिंग कर दूसरे तार द्वारा मीटर को बाईपास कर विद्युत ऊर्जा का उपयोग चोरी से कर रहा था । जिससे विभाग को 23700/–रुपये राजस्व की क्षति हुई है । सचिन कुमार के ऊपर कुल 39592/- रुपया का जुर्माना लगाया गया ।
उपभोक्ता सचिन कुमार के ऊपर नामजद सोनपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।