Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : भीम जी प्रतिमा पर कालिख पोतने की घटना से आहत प्रतिनिधिमंडल ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

संवाददाता पंकज कुमार

जनपद अंबेडकर नगर मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद के नेतृत्व मे जांच करने के लिए अम्बेडकरनगर जिले के जलालपुर कस्बा के वाजिदपुर गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

आपको बता दें कि विगत पांच नवम्बर को परम् पूज्य भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर कुछ असमाजिक व्यक्तियों द्वारा कालिख पोतने की घटना में संलिप्त असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग कर रही दलित महिलाओं पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया और महिलाओं को दौड़ा दौड़ा कर उनके घरों में घुसकर मारा पीटा गया।उसके बाद उन महिलाओं को जेल भेज दिया गया और बाबा साहब डॉ०भीम राव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर कालिख पोतने वाले असमाजिक व्यक्तियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी। सम्मनपुर थाना के अन्तर्गत ग्राम इस्माइलपुर में बाबा साहब डॉ०भीम राव अम्बेडकर जी की मूर्ति को असमाजिक व्यक्तियों द्वारा तोड़ दी गई|इन सभी घटनाओ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गहरा दुख प्रकट किया|इन घटनाओं के परिपेक्ष्य में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल वाजिदपुर गांव पहुंचकर पीड़ितो के परिवार को पूरी तरह से मदद करने का आश्वासन दिया|उसके बाद प्रतिनिधि मण्डल ने अम्बेडकरनगर के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की तथा इस पूरी घटना में संलिप्त असमाजिक तत्वों की गिरफ्तार कर उन्हे जेल भेजने तथा निर्दोष दलित महिलाओं के ऊपर लगे विभिन्न धाराओं में पंजीकृत मुकदमों को जल्द से जल्द खत्म कर जेल से रिहा करने और इस गम्भीर मामले का पटाक्षेप करने पर विस्तार पूर्वक वार्ता हुई|जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने शौहार्दपूर्ण वार्ता कर आश्वासन दिया कि इस पूरे मामले को जल्द से जल्द खत्म किया जायेगा तथा असमाजिक व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द जेल भेजा जायेगा।

अम्बेडकर नगर न्यूज : भीम जी प्रतिमा पर कालिख पोतने की घटना से आहत प्रतिनिधिमंडल ने किया घटनास्थल का निरीक्षणइस मौके पर पूर्व मंत्री/विधायक अवधेश प्रसाद,पूर्व मंत्री/विधायक लालजी वर्मा,पूर्व मंत्री/विधायक राममूर्ति वर्मा,पूर्व मंत्री/विधायक रामअचल राजभर,पूर्व सांसद/विधायक त्रिभुवन दत्त,पूर्व सांसद/विधायक राकेश पाण्डेय,विधायक पंकज पटेल,विधायक अभय सिंह,विधायक महेंद्रनाथ यादव,पूर्व विधान परिषद सदस्यगण हीरालाल यादव,विशाल वर्मा,अतहर खां,नि०जिला अध्यक्ष रामशकल यादव,नि०जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू,जिला पंचायत सदस्यगण अजित कुमार यादव,धर्मेन्द्र यादव,सपा नेता जगदीश राजभर,फूलचंद यादव,रामअरज यादव,रमेशचंद्र गौतम,मोहम्मद मोईन एडवोकेट,महेन्द्र यादव,विनोद प्रजापति,संदीप वर्मा,नदीम अंसारी,मोहम्मद सईम,अन्नू कन्नौजिया व बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे|

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: