Breaking Newsबिहार
Bihar news डाँक्टर मोहम्मद साबिर का इंतकाल, गम की लहर

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/वैशाली जिले के महुआ प्रखंड के शकरपुर चक मुजाहिद गांव बाशिदे मशहूर डाँक्टर मोहम्मद साबिर(88साल लगभग)का8अक्टूबर को 2बजे दिन मे जुमा की नमाज के बाद शकरपुर चक मुजाहिद मे होगी।नमाज ए जनाजा, शिरकत की दरख्वास्त।
देर रात12:30बजे इंतकाल हो गया।यह बीमार थे।इनके बेटे पूर्व पत्रकार अबु गुलाम सरवर ने गम के साथ यह खबर दी है।
खबर मिलते ही गम की लहर दौड़ गई।इनका नमाज ए जनाजा8अक्टूबर को जुमा की नमाज के बाद2बजे दिन मे शकरपुर चक मुजाहिद गांव मे होगी।आप सभी से शिरकत व दुआए ए मगाफिरत की दरख्वास्त है।।