Breaking Newsबिहार

Bihar News-खनन विभाग की बकाया रॉयल्टी 20 मार्च तक जमा करें डीएम

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार 

वैशाली /हाजीपुर ।
हाजीपुर 12 मार्च।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने आज समाहरणालय में रॉयल्टी एवं मालिकाना शुल्क की समीक्षा बैठक में सभी कार्य विभागों के संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सरकारी परियोजना में प्रयोग हुए लघु खनिज बालू , गिट्टी मिट्टी आदि पर देय मालिकाना फीस एवं रॉयल्टी की नियमानुसार कटौती करते हुए 20 मार्च तक खनन शीर्ष में जमा करना सुनिश्चित करें।

बैठक में खनन विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा वैशाली जिला के लिए वित्तीय वर्ष 2023 -24 के लिए निर्धारित लक्ष्य 1824 लाख के विरुद्ध अभी तक 1474 लाख रुपए प्राप्त हुए हैं जो कि लक्ष्य का 80 प्रतिशत है। जिला पदाधिकारी ने शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि बकाया राशि 20 मार्च तक खनन शीर्ष में जमा करते हुए इसका विवरण सहित प्रतिवेदन जिला खनन कार्यालय को उपलब्ध कराएं।Bihar News-DM should deposit the outstanding royalty of mining department by 20th March

बैठक में डीपीआरओ ,डीपीओ मनरेगा , कार्यपालक अभियंता तिरहुत नहर प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग , वैशाली पथ प्रमंडल, लघु सिंचाई प्रमंडल, बुडको, पीएचईडी तथा अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स