Bihar News–हाजीपुर और बिदुपुर प्रखंड कार्यालय में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी ने किया प्रत्यक्ष संवाद

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/बिदुपुर।बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ संबंधी उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में प्राप्त निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा आज हाजीपुर एवं बिदुपुर प्रखंड कार्यालय में जनप्रतिनिधिगण के साथ बैठक कर प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया गया। इस बैठक में प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, प्रखंड विकास समिति, मुखिया, सरपंच सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
जिलाधिकारी के द्वारा दोनों ही बैठकों में एक-एक कर सभी जनप्रतिनिधियों से विकास के कार्यों की जानकारी ली गई और उनकी मांगों को गंभीरता से सुना गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि विकास के कार्यों के क्रियान्वयन में कहीं कोई समस्या या बाधा आ रही है तो उसका शीघ्र और सरल समाधान निकाला जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी लोगों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को बताया है उसे नोट कर लिया गया है और सभी संबंधित पदाधिकारियों को उसका समाधान कर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
दोनों ही प्रखंडों में सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभागीय काउंटर भी लगाए गए थे। जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि आप सभी लोग सरकार की योजनाओं को ठीक तरह से पढ़ लें और उसकी समझ रखें और कहीं दिक्कत है तो वरीय विभागीय पदाधिकारी से उसकी जानकारी प्राप्त करलें और आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें।
आम सभा या अन्य बैठकें नियमित अंतराल पर नियमानुसार संपन्न हो यह सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद के मामले ज्यादा आ रहे हैं।अगर म्युटेशन रिजेक्ट हो रहा है तो डीसीएलआर के यहां आवेदन दे दीजिए। जिला स्तर पर प्रतिदिन म्युटेशन की समीक्षा की जा रही है।आज वैशाली जिला म्यूटेशन निष्पादन के मामले में बिहार के शीर्ष पांच जिला में अपना स्थान बनाए हुए है।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, उपविकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार,जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री हरेंद्र राम,अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर श्री अरुण कुमार, डीसीएलआर हाजीपुर सुश्री कहकशां, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा डॉ प्रेरणा सिंह,प्रभारी आपदा शाखा,डॉ रचना सिन्हा एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे