Bihar News- वायु प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक्शन मोड में जिला प्रशासन

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने वायु प्रदूषण के निवारण और नियंत्रण हेतु कार्य योजना बना ली है। विशेष सतर्कता बरतने तथा वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कुछ ठोस कदम उठाए गए हैं।इसके अनुपालन के लिए दिनांक 21 नवंबर से हाजीपुर शहर के 14 चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी एक्शन मोड में रहेंगे।उनके साथ नगर पालिका के पदाधिकारी, अग्निशमन वाहन तथा ट्रैक्टर, जेसीबी मशीन भी रहेगी।प्रदूषण के लिए जवाबदेह पर जुर्माना लगेगा।
वायु प्रदूषण को रोकने के लिए उपचारात्मक उपाय के तहत प्रशासन का निदेश है कि निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले बालू, सीमेंट आदि से उड़ने वाले धूल कणों को रोका जाए। निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि जल छिड़काव और ग्रीन कपड़ा लगाने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करें। यह निर्देश सरकारी और निजी निर्माण दोनों पर लागू है।केरोसिन डालकर चलाए जा रहे हैं ऑटो को पूर्णतः प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे।आम जनों से अनुरोध किया गया है कि वे लकड़ी या कोयले की आग पर खाना न बनाकर गैस चूल्हे पर भोजन बनाएं।कूड़ा कचरा रोड किनारे फेंकने तथा जलाने पर भी दंडित किया जाएगा।खनन पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे की ट्रैक्टर से बालू की धुलाई ढ़क कर की जाए।ढेर सारे निजी अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्टेज सामग्री और कूड़ा कचरा से भी प्रदूषण फैल रहा है। इस पर भी रोकथाम हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।इस पर निगरानी रखने के लिए 21 नवंबर से एक दर्जन से अधिक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी सड़क पर होंगे।इसके लिए आज जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है।वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार व्यक्ति या संस्था पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद और कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिया गया है कि वे नियमित अंतराल पर शहरी इलाके में जल छिड़काव करेंगे, ताकि धूल कण कम से कम उड़े।