Bihar News-दो बाइक की सीधी टक्कर,एक की मौत,दुसरा घायल,मचा कोहराम

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/महुआ
हाजीपुर/महुआ(वैशाली)जिले महुआ थाना क्षेत्र के मंगरू चौक पर अचानक दो बाईकों के बीच में सीधी टक्कर में एक की मौत हो गई।वहीं दूसरा युवक बुरी तरह से घायल है।जिसे स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है।जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख उसे सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया है।

घटना की खबर पर घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी है।वहीं सूचना मिलते ही महुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है।मृतक की पहचान महुआ नगर परिषद् के वार्ड संख्या 23 स्थित मुकुंदपुर निवासी पुत्र मोहम्मद अमजद(28 साल लगभग) पिता मोहम्मद सगीर के रूप में हुई है।वहीं दुसरे घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।वहीं जबकि घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है।सभी का रो रो कर बुरा हाल है।पूरा गांव मातमी बना है।




