Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News डीआईजी एवं एसपी द्वारा संयुक्त रूप से कई थानों का रात्रि गस्ती का किया गया निरीक्षण

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
बेतिया 16 दिसंबर 24 रात्रि को चंपारण रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक बेतिया के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न थाना क्षेत्र की गस्ती पार्टी /ERSS एवं उसमें लगे वायरलेस सेट को चेक किया गया साथ ही वायरलेस सेट पर सूचना प्राप्त करने एवं देने हेतु विशेष दिशा निर्देश दिया गया चेकिंग के दौरान गस्ती में लापरवाह पाए गए एक गस्ती दल का वेतन धारित किया गया है एवं एक गश्ती दल को पुरस्कृत भी किया गया है साथ ही दो थानाध्यक्षों से रात्रि गस्ती मे लापरवाही के लिए स्पष्टीकरण भी पूछा गया है।
बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए प्रतिबद्ध है।