Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News- जिला पंचायत संसाधन केंद्र हेतु चयनित स्थल का उप विकास आयुक्त ने किया भौतिक निरीक्षण

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

उप विकास आयुक्त, पश्चिम चंपारण, बेतिया सुमित कुमार (भा०प्र०सेवा०) ने जिला पंचायत संसाधन केंद्र हेतु चयनित स्थल हाजरी चौक बेतिया का भौतिक निरीक्षण किया एवं संबंधित संवेदक को जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिए।Bihar News- Deputy Development Commissioner did a physical inspection of the site selected for the District Panchayat Resource Center

ज्ञातव्य हो कि जिला पंचायत संसाधन केंद्र का निर्माण 5 करोड़ 71 लाख की लागत से किया जाना है। जिसका उपयोग पंचायती राज अंतर्गत नव निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों के क्षमतावर्द्धन हेतु प्रशिक्षण स्थल के रूप में किया जाएगा।Bihar News- Deputy Development Commissioner did a physical inspection of the site selected for the District Panchayat Resource Center

निरीक्षण के क्रम में जिला गुणवत्ता नियंत्रक, कनीय अभियंता, अमीन निर्माण एजेंसी के संवेदक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स