Breaking Newsबिहार

Bihar news दंबगो ने जबरण भूमि कब्जा कर मकान निर्माण कर रहा है

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली जिला/राजापाकर थाना के बराँटी ओपी क्षेत्र अंतर्गत दयालपुर तिवारी टोला निवासी मनोरमा देवी पति ब्रहमा नंद तिवारी के जमीन पर अवैध ढग से भूमि कब्जा कर मनोरमा देवी के पट्टी दार सचीता नन्द तिवारी ने उस भूमि अपना कब्जा कर मकान निर्माण का कार्य कर रहे है।इस पर मनोरमा देवी ने विरोध किया तो सच्चीता,अच्छे लाल तिवारी एवम निर्मला सभी ने मिलकर मनोरमा देवी के घर मे घुसकर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया और वदन पर जो सारी ब्लाउज पहने हूए था वह भी फार दिया।मनोरमा देवी बराँटी ओपी थाना पर जाकर सच्चीता नन्द के विरोध मे आवेदन दिया।उलटे बराँटी ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन एवम जमादार मुनेश्वर कुमार दोनो ने मनोरमा देवी से35000हजार रूपया ले लिया।और कहा कि आप स्थिर रहे ।

 

 

मै मकान का निर्माण बंद करा दूँगा।लेकिन ऐसा नही हूआ।बराँटी ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन और जमादार मुनेश्वर कुमार सिह जमादार दोनो हमारे विरोधी से सांठ गाठ करके मकान निर्माण कराने दिया।जब मै ओपी अध्यक्ष से कहा कि मेरे जमीन पर अवैध रूप सच्चीता नन्द तिवारी ने मकान बना रहा है।आप जाकर मकान निर्माण रूकवा दिजिए।लेकिन ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन और जमादार मुनेश्वर कुमार सिह ने मकान निर्माण नही रूकवाया।अंत मे मै वैशाली एसपी को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया हूँ।एसपी ने मेरा आवेदन स्वीकार कर लिए है।फिर मै अनुमंडल पदाधिकारी के यहां144मुकदमा दायर कर दिया हूँ।जिसका सेकंड डेट28/12/2021को पड़ा है।

 

 

 

आज सुबह लगभग11:30न्यायालय का चपरासी नोटिस लेकर मेरे विरोधी के यहां पंहुचा है।अब बराँटी ओपी अध्यक्ष एवम जमादार ने कहता है कि आप महुआ डी,एस,पी के यहां जाइए।मै कहना चाहती हूँ कि न्यायालय से बड़ा एसपी है कि न्यायालय है।इस पर मै ओपी अध्यक्ष से कहा कि आप बताएं कि न्यायाधीश से एसपी बड़ा है कि न्यायाधीश।मुझे कोई साथ नही दे रहा है।मुझे तीन बेटी एक लड़का है।सभी बेटी को शादी सुदा हो गया है।मै घर पर अकेली रहती हूँ।मेरा विरोधी सच्चीता नन्द तिवारी थाना को पैसा देकर मेरे जमीन पर मकान निर्माण का कार्य करवा रहा है।लेकिन थाना कोई सुनवाई नही ले रहा है।मै गरीब महिला कहां किसके पास न्याय के लिए जाऊं।

 

 

Bihar news दंबगो ने जबरण भूमि कब्जा कर मकान निर्माण कर रहा है

बराँटी ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन एवम जमादार मुनेश्वर कुमार सिह दोनो मुझे डाँट कर थाना से भगा देता है।मुझे झासा देकर बराँटी थाना के दारोगा और जमादार दोनो मिलकर हमसे35000हजार रूपया ठंग लिया।और उलटे मेरे ही जमीन पर मेरे पट्टी दार मकान बना रहा है।पैसा पर मैनेज करके दोनो मिला हूआ है।थाना पर जाता हूँ तो बराँटी ओपी अध्यक्ष ने कहता है कि आप डी एस पी के यहां जाओ।मै क्यों डीएस पी के यहां जाऊं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स