Bihar news : अपराधियों ने दूध बेचने वाले को गोली मारकर किया घायल

संवाददाता : मोहन सिंह बेतिया
मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतिया नौतन रोड में निरहुत नहर के पास घात लगाए दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने दूध बेचने वाले एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और हत्यारे भाग निकले मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 6:30 बजे नौतन थाना के पुरंदरपुर खड्डा निवासी महेंद्र यादव 50 वर्ष को उस समय गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जब वह बेतिया हजारीबाग अपने वर्तमान निवास से दूध लेने नौतन जा रहा था
घायल महेंद्र यादव दूध बेचने का काम करता है जख्मी को जीएमसीएच बेतिया में इलाज हेतु भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया उसे दो गोली पीठ में लगी है घटना का कारण भूमि विवाद बताया गया है जख्मी महेंद्र यादव ने दो अपराधियों में एक का नाम कन्हैया यादव बताया बताया है जो बेतिया हजारीबाग का रहने वाला है जख्मी महेंद्र यादव ने बेतिया राज की 3 कट्ठा जमीन कब्जा किए हुए हैं इसको लेकर कन्हैया यादव से विवाद चल रहा था.