Bihar News: सोनपुर मे अपराधियों ने कँरियर कार्यालय से10लाख रूपये लूट कर हूआ फरार

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर/सोनपुर-प्रखंड क्षेत्र मे लगातार अपराधियों का मनोबल इतना बढ गया है कि वह खुलेआम दिन मे ही घटना का अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देने मे पिछे नही हट रहा है।ऐसा ही एक मामला सोनपुर के गोला बाजार के रामसुंदर दास महिला काँलेज स्थित एक कुरियर कंपनी कार्यालय के कर्मी से मारपीट कर सोमवार के सुबह लगभग10लाख61हजार नौ सौ रूपये से अधिक के राशि लूट कर फरार हो गया है।इस संबंध मे ईकार्ट लाँजिस्यिटक कोरियर कंपनी के टीम लीडर पुनदेव साह ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने कार्यालय मे आकर कुरियर बाँय रवि कुमार सिदार्थ नाथ चौक निवासी के साथ मारपीट करते हूए मैनेजर को पिस्तौल भिड़ा कर रूपये की मांग किया।मार के डर से डरा सहमा मैनेजर ने लाँकर की चाबी दे दी।बदमाशों ने कंपनी के कार्यालय मे रखे4दिन के कलेक्शन के रूपए लूटकर आसानी से फरार हो गया।बदमाशों ने जाते वक्त सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर आरडीएस व कर्मी के मोबाईल छीनकर उसे तोड़ दिया और10लाख61हजार नौ सौ से अधिक रूपये लेकर फरार हो गया।इस बात की सूचना मैनेजर ने स्थानीय थाना को दी।पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन मे जुट गई है।
फोटो संलग्न