Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news बंदोबस्त क्षेत्र से बाहर और मनमाना वसूली पर मीना बाजार कौड़ी वसूली और एसपी ऑफिस बाइक स्टैंड का ठेका रद्द: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद शनिवार को नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति की बैठक आयोजित की गई। महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में संपन्न बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसकी जानकारी देते हुए महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम द्वारा बंदोबस्त दो सैरात क्षेत्र के परिसिमन से बाहर के गैर आवंटित क्षेत्र में मनमाना कौड़ी वसूली पर मीना बाजार दैनिक बाजार और एसपी ऑफिस के सामने वाले बाइक स्टैंड की बंदोबस्ती को एकरारनामा की शर्तों के शतत उलंघन पर ठेका सशक्त स्थाई समिति ने तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई। एवं दोषी पाए गए वार्ड 24 के नगर पार्षद मोहम्मद एनाम और वार्ड 25 के पार्षद पति केशव राज सिंह उर्फ पप्पू सिंह के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश नगर आयुक्त को दिया गया है। इतना ही नहीं बीते अप्रैल के प्रथम सप्ताह में प्राप्त लिखित शिकायत पर सशक्त स्थाई समिति के लिखित और स्पष्ट आदेश के बावजूद जांच की आड़ में कांड को दबाने और सक्षम प्राधिकार के आदेश की अनाधिकार अवमानना के लिए नगर आयुक्त श्री शंभू कुमार एवं सिटी मैनेजर अरविन्द कुमार की निंदा करते हुए इनके विरुद्ध विभाग को लिखने का निर्णय भी सर्व सहमति से किया गया है।

Bihar news: Contract of Meena Bazar cowrie collection and SP office bike stand cancelled for arbitrary collection outside settlement area: Garimaमहापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि प्राप्त वीडियो मे पीड़ित फुटपाथी दुकानदारों की लिखित शिकायत करने और सिटी मैनेजर के नेतृत्व में गठित जांच दल द्वारा भी मामले को केवल दबाने और पीड़ित गरीब दुकानदारों को हड़काने का कार्य किया गया। इतना ही नहीं लिखित और विडियो साक्ष्य के बावजूद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की कोई अनुशंसा जांच रिपोर्ट में नहीं की गई। इसके साथ ही महापौर ने बताया कि इसी प्रकार मीना बाजार की बंदोबस्ती लेने वाले संवेदक द्वारा मीना बाजार के बाहर गैर आवंटित क्षेत्रों के सैरातों यथा शीतला माई मार्केट, आलोक भारती रोड, छोटा रमना, सोआबाबू चौक से खादिम शोरूम, जीएमसीएच रोड, सोवा बाबू चौक पार्किंग स्टैंड आदि क्षेत्र के गरीब दुकानदारों से रोज रंगदारी पूर्वक हजारों की वसूली बिना उचित रसीद एवं मूल्य तालिका बोर्ड के एक अप्रैल 2024 से लगातार जारी है। लिखित शिकायत और आदेश के बावजूद मीना बाजार की जांच सिटी मैनेजर द्वारा तक आज तक नहीं की गई। इन सब बेहद गंभीर स्थिति को लेकर सशक्त स्थाई समिति के द्वारा सर्व सहमति से दोनों सैरातों की बंदोबस्ती की तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए जाने की जानकारी नगर निगम के महापौर ने दी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नगर निगम के उत्तर पूर्व छोर पर स्थित हमारी आस्था के प्रतीक हनुमान जी के मंदिर परिसर में कतिपय तत्वों द्वारा दो दुकानों का अवैध निर्माण करा कर उसकी बिक्री लाखों की रकम लेकर करने की दो जन शिकायत प्राप्त हुई है। नगर निगम के बस स्टैंड एवं मुख्य सड़क की जमीन पर दुकान बना कर बेचने और खरीदने वालों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने का प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित किया गया है।

Bihar news: Contract of Meena Bazar cowrie collection and SP office bike stand cancelled for arbitrary collection outside settlement area: Garimaबैठक में पारित अन्य प्रस्ताव के बाबत महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम के वार्ड 24 और 25 की सफाई व्यवस्था लाखों के फर्जीवाड़ा मिलने पर दोनों वार्ड से सभी डेली वेजेज वाले सफाई कर्मियों को तत्काल प्रभाव से बदलने और उनकी जगह उक्त वार्डों में निगम की घारी पर कार्यरत केवल स्थाई या संविदा पर कार्यरत्त सफाई कर्मियों को ही रखने का आदेश सशक्त समिति ने सर्व सहमति से दिया है। इसके बाबत महापौर ने बताया कि वार्ड 24 के मास्टर रोल मे दर्ज डेली वेजेज सफाई मजदूर दूसरे वार्डों नगर निगम के विभागीय निर्माण कार्य में काम कर के दोहरा भुगतान पाते पाए गए हैं। सिटी मैनेजर अरविंद कुमार की मिली भगत से लाखों का दोहरा भुगतान हुआ है। वही वार्ड 25 में रामनगर अंचल के कंधवलिया गांव के लोगों के नाम पर डेली वेजेज सफाई कर्मी का भुगतान होने का खुलासा हुआ है। उक्त दोनों वार्डों में नकली मास्टर रोल बनाकर लाखों के घोटाले की जांच के लिए विभाग को लिखा जायेगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स