Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News पगार बुक ऐप में एक एक कर्मी के कार्य और वेतन का वर्षों तक संग्रहीत रहेगा पूरा ब्यौरा:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम के सभागार में समारोह पूर्वक सभी जोनल सफाई पर्यवेक्षकों और 46 वार्ड जमादारों को महापौर द्वारा स्मार्ट फोन मुहैया कराया गया। ताकि सभी 46 वार्ड जमादारों और सभी पांच जोन के जोनल पर्यवेक्षकों के माध्यम से पगार बुक ऐप का ‘पगार बुक ऐप’ उपयोग सुनिश्चित हो सके।

Bihar News Complete details of work and salary of each worker will be stored for years in the salary book app: Garimaकार्यक्रम का संचालन नगर उपयुक्त गोपाल कुमार ने किया। इस मौके पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि आज आप सबको नगर निगम प्रशासन द्वारा स्मार्ट फोन मुहैया कराया जा रहा है।यह इस लिए कि नए साल के पहले माह से ही अपने नगर निगम में “पगार बुक” प्रभावी हो रहा है। महापौर श्रीमति सिकारिया ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग के स्तर से बायोमेट्रिक हाजरी से ही कर्मचारियों के भुगतान का आदेश जारी किया गया। पगार एक विशेष ऐप है, जिसका उपयोग कर्मचारी प्रबंधन, कार्य और वेतन प्रबंधन में अनिवार्य रूप से किया जाएगा। इसके माध्यम से आप सभी जहां अपने सभी अधीनस्थ कर्मचारियों की निगरानी और प्रबंधन कर सकेंगे। सभी सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति का उचित प्रबंधन कर सकते हैं। कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्य और उनके वेतन का रिकॉर्ड भी इस ऐप के माध्यम से संग्रहित कर सकते हैं। पगार बुक ऐप में वेतन मानदेय भुगतान, अग्रिम और प्रारंभिक वेतन को भी रिकॉर्ड रखने के साथ उसका सही से प्रबंधन भी किया जा सकेगा।

Bihar News Complete details of work and salary of each worker will be stored for years in the salary book app: Garimaमहापौर ने कहा कि इस ऐप का उपयोग विभागीय निर्देश के विपरीत महीनों विलंब से शुरू हो रहा है। इसका एक लाभ यह भी होगा कि इसके माध्यम से एक एक सफाई कर्मियों के कार्य का पूरा लेखा जोखा सत्यापित रूप में वर्षों तक संग्रहीत और उपलब्ध रहेगा। इस मौके पर जोनल पर्यवेक्षक, सभी जमादार इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स