Bihar News मार्ग संस्था द्वारा सामुदायिक कानूनी जागरूकता कार्यशाला आयोजित
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
29 जुलाई सोमवार को पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया कुड़ियां कोठी स्थित जमुना इन होटल में मार्ग संस्था द्वारा पश्चिमी चंपारण जिले के सामुदायिक न्याय कार्यकर्ता के बीच समता परियोजना के द्वितीय चरण की नुक्कड़ नाटक के मध्यम से सामुदायिक क़ानूनी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
इस कार्यशाला का विषय बाल यौन शोषण के अपराध के खिलाफ कानून की जानकारी देना था जिसमें लगभाग 100 स्थानीय सामुदायिक न्याय कार्यकर्ताओ ने भाग लिया इस कार्यशाला का उद्देश्य सामुदायिक न्याय कार्यकर्ता के साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से क़ानूनी जागरूकता फैलाना है। जिस विषय में सभी सामुदायिक न्याय कार्यकर्ता पिछले 3 वर्ष से अपने-अपने समुदाय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को क़ानूनी रूप से जागरूक कर रहे हैं और विभिन्न सरकारी विभागों जैसे पुलिस, विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला थाना, बाल संरक्षण अधिकारी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
कार्य शाला के दौरन सभी प्रतिभागियो को समूह में बांट दिया गया तथा उन्होने एक एक कहानी के ऊपर बाल यौन शोषण अपराध के खिलाफ कानून को नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया इस बैठक का उद्देश्य सामुदायिक न्याय कार्यकर्ता द्वारा नुक्कड़ नाटक के दौरन आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान के बारे में विस्तार से चर्चा करना था तथा अगले चरण के लिए प्रभावशाली नीति रणनीति तैयार करना था ।
कार्यशाला मार्ग संस्था की टीम मोहम्मद नूर आलम (कार्यकारी निदेशक), एडविन चार्ल्स (कार्यक्रम निदेशक), अधिवक्ता हिमानी प्रभाकर, अविनाश कुमार मिश्रा, (परियोजना सहायक), शाज़िया खान और अजय कुमार सोनी के प्रयासों से सफलतापूर्वक संपन्न हुई।