Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News स्वच्छता हमारे स्वस्थ व सुखी जीवन का आधार,स्वच्छता को अपनाना ही बापू को श्रद्धांजलि: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

महापौर गरिमा देवी सिकारिया के नेतृत्व में रविवार को नगर निगम कार्यालय परिसर में स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छता दिवस समारोह के मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वस्थ व सुखी जीवन का सर्वोच्च आधार है। हम सबका अपने जीवन में स्वच्छता एक व्रत या संकल्प के रूप में अपनाना ही बापू को श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि हम सबके जीवन बसर का एक सुनिश्चित परिवेश है। अपने घर और पास पड़ोस की सड़क, नालियों, पोखरों या जल स्रोत आदि को स्वच्छ रखने से आसपास का सारा वातावरण स्वच्छ रहता है। इसके प्रभाव से हमारे रोगाणु नहीं पनपते हैं। जिसका लाभ खुद के साथ पूरे परिवार और पास पड़ोस के लोगों को भी मिलता है। अनेक संक्रामक रोग या कोई भी संक्रमण नहीं फैलता है।

हमारे आस पास के जल श्रोत और वायु मंडल के स्वच्छ रहने से सबको शुद्ध और स्वच्छ हवा मिलती रहती है। इससे स्वयं के साथ सभी के स्वास्थ्य का स्तर उत्तम बन जाता है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि स्वच्छता हमें रोगों के निरोध और स्वास्थ्य को उन्नत बनाने वाला विज्ञान है। क्योंकि कई बीमारियां सफाई के अभाव और गंदगी के संक्रमण के कारण पैदा होती हैं। उन्होंने शारीरिक स्वच्छता को स्वस्थता पर्याय बताते हुए कहा कि शारीरिक गंदगी के कारण शरीर में कीड़े, घाव, दांतों का सड़ने जैसी समस्या और डायरिया तथा पेचिश जैसी बीमारियां निजी स्वच्छता के अभाव में पैदा होती हैं। केवल साफ रहकर ही इन बीमारियों को रोका जा सकता है। इस मौके पर पूरे नगर निगम कार्यालय परिसर से लेकर मुख्य सड़क तक की विशेष सफाई की गई। जिसमें मारवाड़ी महिला समिति के स्थानीय इकाई की भी सक्रिय सहभागिता रही। जिनमें जिसमें इंदिरा पोद्दार, रानी झुनझुनवाला,आशा काया, मंजु काया, प्रभा पोद्दार, रंजू अग्रवाल, किरण झुनझुनवाला आदि को भी कार्यालय परिसर से लेकर मुख्य रोड तक की साफ सफाई करते देखा गया।Bihar News स्वच्छता हमारे स्वस्थ व सुखी जीवन का आधार,स्वच्छता को अपनाना ही बापू को श्रद्धांजलि: गरिमा

इनके अतिरिक्त उपमेयर गायत्री देवी, पार्षदगण यथा वार्ड पार्षद मनोज कुमार, इंद्रजीत यादव, दीपक राम, सोनेलाल कुमार, कुमारी ममता मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय, मोहम्मद कजाफी, अरुण कुमार मौजूद रहे। सिटी मैनेजर व प्रभारी नगर आयुक्त अरविंद कुमार व घारी प्रभारी मोहमद तबरेज, जुलुम साह और निगमकर्मी भी महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छता अभियान में शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स