Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News चंद्रावत एवं कोहरा नदी को अतिक्रमणकारियों ने नाला बना दिया है

संवाददाता मोहन सिंह बैतिया
चंद्रावत नदी व कोहरा नदी (पार्ट आॅफ चंद्रावत) को लेकर पिछले दिनों विधानसभा में नौतन विधायक नारायण प्रसाद द्वारा किए गए सवाल पर विधानसभा के द्वारा दिया गया जवाब आश्चर्यजनक ही नहीं सत्य से पूर्णता पर है , जिसमें कोहरा और चंद्रावत नदी पर आंशिक अतिक्रमण की बात कही जा रही है , जबकि बेतिया बसवरिया इमली चौक और सनतावन बाबा मठ के समीप कोहरा नदी के बहाव को पूर्णतः बंद किया जा चुका है ताकि ना पानी आए और ना ही अतिक्रमण हुए मकानों को कोई नुकसान हो पाए। इन नदियों को अतिक्रमणकारियों ने कहीं-कहीं नाला का रूप दे दिया है
बताते चलेगी बेतिया राज के समय आजादी से पहले इन नदियों से कभी तिजारत हुआ करता था और बड़ी-बड़ी नाव चलती थी । जिला प्रशासन संज्ञान के बावजूद मुखदर्शक बना हुआ है।